बारहमासा गीत में साल के बारह महीनों का वर्णन होता है। नीचे विभिन्न अंकों से जुड़े कुछ शब्द दिए गए हैं। इन्हें पढ़ो और अनुमान लगाओ कि इनका क्या अर्थ है और वह अर्थ क्यों है? इस सूची में तुम अपने मन से सोचकर भी कुछ शब्द जोड़ सकते हो-
इस प्रकार के कुछ अन्य शब्द- इकन्नी, दुअन्नी, त्रिवेणी, त्रिशंकु, चतुर्भुज, पंचतंत्र, षड्भुज|